बुलंदशहर: भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे संघप्रिय गौतम ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद भाजपा को नसीहत दी है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सभी नेताओं और मंत्रियों के नाम एक खुला पत्र लिखने वाले हैं. उन्होंने देश की कमान नितिन गडकरी और प्रदेश की कमान राजनाथ सिंह को सौंपने की बात कही. वहीं उन्होंने सीएम योगी को राम मंदिर का स्थायी सदस्य बनाने की बात भी कही है.
संघप्रिय गौतम ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का जो नतीजा है वह काफी शर्मनाक है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर इस हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि अपने-अपने पदों से इन बड़े नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से जो भी चुनाव हो रहे हैं, उनमें पार्टी को काफी निराशा हाथ लग रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बड़ी मेहनत करके पार्टी को सींचा था.