बुलंदशहर: नागरिक संशोधन कानून व एनआरसी के खिलाफ सपा प्रदेश भर में 19 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करेगी. वहीं जिला प्रशासन धारा 144 का हवाला देते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार एक्टिव है. पुलिस ने किसी भी विपक्षी दल के प्रदेश स्तरीय नेता को जिले की सीमा में प्रवेश नहीं देने की रणनीति बनाई है. प्रशासन ने अस्थायी जेलें भी बनाई हैं.
सपा करेगी प्रदेशव्यापी विरोध
- समाजवादी पार्टी 19 दिसंबर को प्रदेश भर में CAA और NRC का विरोध करेगी.
- समाजवादी पार्टी द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन चुस्त नजर आ रहा है.
- बुलंदशहर में जिला प्रशासन ने तहसील स्तर पर एक-एक अस्थाई जेल की स्थापना की है.
- बुलंदशहर, खुर्जा, सिकन्दराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, स्याना और पहासू में नौ अस्थाई जेल बनाई गई हैं.
- सेक्टर मजिस्ट्रेट ने इनकी संख्या बढ़ाकर 7 से 14 कर दी है.
- बुलंदशहर की सीमाओं को सुबह से ही सील करने का दावा किया गया है.
- बॉर्डर पर यातायात बहाल रहेगा, लेकिन किसी भी विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को जनपद की सीमा में नहीं घुसने दिया जाएगा.
- गुरुवार और शुक्रवार को जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बन्द रहेंगे.
- डीएम और एसएसपी ने पुलिस बल के साथ बुलन्दशहर नगर समेत जिले के भी कई शहर में फ्लैग मार्च किया.