उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत सपा नेता ने कहा, 'सरकार बनी तो पूरे शहर में आग लगा दूंगा'

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में समाजवादी पार्टी के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपा नेता पुलिस वालों से बहस करते दिख रहे हैं.

bulandshahar crime news
सपा नेता ने किया हंगामा

By

Published : Aug 10, 2020, 10:20 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में शराब के नशे में धुत सपा नेता की गुंडई देखने को मिली है. समाजवादी पार्टी के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव बीते देर रात को एक चौराहे पर आपत्तिजनक अवस्था में सड़क पर जमकर हंगामा किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

नशे में धुत सपा नेता का वीडियो वायरल.

'लगा दूंगा पूरे शहर में आग'
इस वीडियो में सपा नेता पुलिस वालों से बहस करते दिख रहे हैं. साथ ही वह धमकी दे रहे हैं कि उनकी सरकार आने पर पूरे शहर में वे आग लगा देंगे. दरअसल बताया जा रहा है कि ठेके पर हंगामा करने व मास्क न लगाने पर पुलिस ने उन्हें टोका था. इसके बाद शराब के नशे में धुत नेता जी ने शर्ट उतार दी और धमकी देने लगे. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज करें.

पुलिस ने की कार्रवाई
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है. सपा नेता के इस कारनामे के बाद सपा के बड़े पदाधिकारी फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं.

इस बारे में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि वैधानिक कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बत्तमीजी करने की भी शिकायत मिली है. सपा नेता पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details