बुलंदशहर:जिले के नरोरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिए. घटना की सूचना पीड़ित ने तत्काल पुलिस को दी. घटना के बाद जिले में चौक-चौराहों और नाकों पर सघन चेकिंग अभियान जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
शुक्रवार शाम को जिले के नरोरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति से तमंचे के बल पर पांच लाख रुपये लूट लिए. घटना के बाद पीड़ित ने थाने पर जाकर पुलिस को सूचना दी. पीड़ित ने बताया कि करीब साढ़े पांच लाख रुपये की लूट हुई है.
जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नरोरा ब्रांच से कैश लेकर ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले विनोद कुमार गुप्ता अपने घर जा रहे थे. इस दौरान नरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम नादेई बांगर के पास बदमाशों ने इस उनसे साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित ने बताया कि उन्होंने दिन में नरोरा राजघाट ब्रांच से कैश लेकर इकट्ठा किया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश करनी शुरू कर दी है. फिलहाल यह लुटेरे कौन थे, इस बारे में बारे में पुलिस अभी तक कोई पता नहीं लगा पाई है.
घटना की सूचना के बाद जिले में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और चौक-चौराहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वाहनों को लगातार चेक किया जा रहा है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लूट की घटना का पर्दाफाश शीघ्र ही किया जाएगा. इसके लिए पुलिस की टीम लगी हुई है और जिले में सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है. पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी करके संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में नहीं मिल रही थीं सुविधाएं, वीडियो बनाकर किया वायरल