बुलंदशहर:जनपद में 20 हजार के इनामी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया है. अहमदगढ़ से लूट के मामले में वह फरार चल रहा था. मुठभेड़ में दोनों तरफ से 4 राउंड फायरिंग हुई. इसमें आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है.
अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के नंगला जगतपुर के जंगल में पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें 20 हजार का इनामी फरार आरोपी घायल हो गया था. उसके बाद पुलिस ने आरोपी अमरोहा निवासी अमन को पकड़ लिया. मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम-अहमदगढ़ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था. अमन पर और भी कई आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.