उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

20 हजार का इनामी मुठभेड़ में घायल, लूट के मामले में चल रहा था फरार - etv bharat news in hindi

बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में 20 हजार के इनामी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. अहमदगढ़ से लूट के मामले में फरार चल रहा था.

etv bharat
पुलिस की मुठभेड़

By

Published : Apr 2, 2022, 8:31 AM IST

बुलंदशहर:जनपद में 20 हजार के इनामी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया है. अहमदगढ़ से लूट के मामले में वह फरार चल रहा था. मुठभेड़ में दोनों तरफ से 4 राउंड फायरिंग हुई. इसमें आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है.


अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के नंगला जगतपुर के जंगल में पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें 20 हजार का इनामी फरार आरोपी घायल हो गया था. उसके बाद पुलिस ने आरोपी अमरोहा निवासी अमन को पकड़ लिया. मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम-अहमदगढ़ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था. अमन पर और भी कई आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

पुलिस की मुठभेड़


किराना व्यापारी पर 4 हथियारबंद बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, विरोध करने पर बेटे के सिर में मारी गोली


अहमदगढ़ पुलिस ने मामले की जानकारी दी. पुलिस ने तालबिबयाना दौलतपुर रोड से खेलिया मोड़ पर चेकिंग की. तभी आरोपी अमन को बाइक से आता देख पुलिस ने उस पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. वहीं, पुलिस ने घायल आरोपी को सीएचसी पहासू में भर्ती कराया है. उसके कब्जे से एक तमंचा, 3 जिंदा कारतूस समेत बाइक बरामद हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details