उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाई में रोडवेज बस गिरने से एक की मौत, 10 घायल - road accident in bulandshahr

बुलंदशहर में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में चालक की मौत हो गई. जबकि, 10 यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

etv bharat
बुलंदशहर में सड़क हादसा

By

Published : Oct 17, 2022, 7:31 AM IST

बुलंदशहर:जनपद में जगीरा बाद की सी वाली नहर के पास रोडवेज बस ईटों से भरी ट्रॉली को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में बस चालक की मौत हो गई और लगभग 10 लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. कहा जा रहा है कि बस में करीब 30 सवारी बैठी हुई थीं, जिन्हें मामूली चोट आई है.

डीएम सीपी सिंह ने बताया कि सी वाली नहर के पास रोडवेज बस ईटों से भरी ट्रॉली को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस दौरान चालक राजेंद्र सिंह की मौत हो गई. जबकि, कई लोग घायल हुए है. उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मामले की जानकारी घायलों के परिजनों को भी दे दी गई है, जो लोग घायल हुए हैं, उनमे कौशल वासने, बुलबुल धरपा, मीरा कुशवाहा, रेनू शर्मा और शिवम शर्मा आदि शामिल हैं.

जानकारी देते हुए एसएसपी श्लोक कुमार
यह भी पढ़ें-दो लोगों के सिर काटकर गंगा में फेंक देने वाला सिपाही गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details