बुलंदशहर:जनपद में जगीरा बाद की सी वाली नहर के पास रोडवेज बस ईटों से भरी ट्रॉली को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में बस चालक की मौत हो गई और लगभग 10 लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. कहा जा रहा है कि बस में करीब 30 सवारी बैठी हुई थीं, जिन्हें मामूली चोट आई है.
खाई में रोडवेज बस गिरने से एक की मौत, 10 घायल - road accident in bulandshahr
बुलंदशहर में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में चालक की मौत हो गई. जबकि, 10 यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
डीएम सीपी सिंह ने बताया कि सी वाली नहर के पास रोडवेज बस ईटों से भरी ट्रॉली को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस दौरान चालक राजेंद्र सिंह की मौत हो गई. जबकि, कई लोग घायल हुए है. उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मामले की जानकारी घायलों के परिजनों को भी दे दी गई है, जो लोग घायल हुए हैं, उनमे कौशल वासने, बुलबुल धरपा, मीरा कुशवाहा, रेनू शर्मा और शिवम शर्मा आदि शामिल हैं.