उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज की बस में लगी आग, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान - रोडवेज बस में लगी आग

बुलंदशहर जिले में यात्रियों के भरी रोडवेज बस में शार्ट सर्किट के कारण अचानक से आग लग गई. चालक सहित सभी यात्रियों के कूद कर अपनी जान बचाई.

आग लगने से जलकर राख हुई रोडवेज बस.
आग लगने से जलकर राख हुई रोडवेज बस.

By

Published : Nov 30, 2020, 4:39 PM IST

बुलंदशहर:जिले में रविवार देर रात यात्रियों से भरी रोडवेज बस में अचानक से आग लग गई. ड्राइवर व कंडक्टर सहित सभी यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई. आग लगने से बस में रखे यात्रियों के सामान जलकर रखा हो गए. आग इतनी तेज थी कि पूरी बस चलकर राख हो गई. घटना जिले के स्याना थाना क्षेत्र की है.

थाना क्षेत्र के स्याना-नरसेना नहर मार्ग स्थित गांव मकड़ी के निकट रविवार की देर रात अचानक रोडवेज बस में आग लग गई. सूचना पर स्याना कोतवाली मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि पूरी बस जलकर राख हो गई. कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बस का ड्राइवर देर रात्रि साहिबाबाद डिपो की बस को कौशांबी से लेकर लखनऊ के लिए चला था.

गढ़ चौपला पर जाम होने के कारण स्याना-नरसेना नहर मार्ग के रास्ते से शहर की तरफ जा रहा था. बस में शार्ट सर्किट के कारण अचानक से आग लग गई. बस में करीब 52 यात्री सवार थे. सभी यात्री बाहर सुरक्षित निकाले गए और सभी को वाहन द्वारा सुरक्षित भेजा गया. कोतवाल ने बताया कि ड्राइवर और भी कंडक्टर पूरी तरह सुरक्षित हैं. बस लखनऊ-सीतापुर डिपो की बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details