बुलंदशहर : तेज़ रफ्तार रोडवेज की बस कैंटर से टक्कर के बाद पेड़ से टकरा गई. नरोरा थाना क्षेत्र के रतनपुर खेड़िया गांव के पास हुए इस हादसे में 43 यात्री घायल हो गए. वहीं, रोडवेज के ड्राइवर की मौत हो गई. घायल यात्रियों को अस्पताल भर्ती कराया गया है. दो दर्जन यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. गम्भीर रूप से घायल लोगों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है. डीएम और एसएसपी डिबाई के सामुदायिक अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे.
तेज रफ्तार रोडवेज बस की टैंकर से टक्कर, 43 यात्री घायल, बस ड्राइवर की मौत यह भी पढ़ें :लड़की से छेड़खानी की शिकायत करने गई मां को बुरी तरह पीटा, मौत
डिबाई के नरोरा रतनपुर गांव की घटना
शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे दिल्ली से बदायूं जाने वाली परिवहन निगम की एक बस जनपद बुलंदशहर के तहसील डिबाई के नरौरा थाना के रतनपुर गांव के पास सामने से आ रहे एक कैंटर से टकराकर पेड़ से जा भिड़ी.
यह भी पढ़ें :पूर्व सांसद दाउद अहमद के घर छापेमारी, तीन घंटे तक थाने में बैठाया
22 लोग अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर
घटना में कुल 38 लोग घायल हो गए एवं एक ड्राइवर की मौत हो गयी. 22 लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज एवं बाक़ी 16 को इलाज के लिए जिला अस्पताल बुलंदशहर रेफर किया गया है. मौके पर जिलाधिकारी बुलंदशहर, एसएसपी, एसडीएम और सीओ समेत अन्य अधिकारी तथा डॉक्टर की टीम मौजूद रही.