उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की याद में बन रही थी सड़क, जानें क्यों काम रोका - शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा

बुलंदशहर में शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की याद में उनके गांव परवाना में सड़क का निर्माण किया जा रहा है. यहां ग्रामीणों ने जल निकासी नहीं होने की वजह से सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया है.

सड़क निर्माण का कार्य रोका
सड़क निर्माण का कार्य रोका

By

Published : Mar 8, 2021, 6:24 PM IST

बुलंदशहर :जनपद निवासीशहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की याद में उनके गांव परवाना में सड़क बनाई जा रही है. सड़क का काम कुछ गांव वालों ने जल निकासी नहीं होने की वजह से रोक दिया है. हालात ज्यादा बिगड़े तो गांव वालों ने सोमवार को भाजपा के क्षेत्रीय विधायक को बुला लिया. भाजपा विधायक गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

सड़क निर्माण का कार्य रोका
क्या है पूरा मामला ?

बीते वर्ष 3 मई को हंदवाड़ा में आतंकियों के एनकाउंटर के दौरान कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हो गए थे. कर्नल आशुतोष की शहादत को सम्मान देते हुए योगी सरकार विधायक निधि से शहीद की याद में उनके पैतृक परवाना गांव में एक सड़क का निर्माण करवा रही है. गांव के कुछ लोगों ने शहीद कर्नल आशुतोष की याद में बनाई जा रही इस सड़क का काम रोक दिया है. इस मामले को सुलझाने के लिए सोमवार को भाजपा के क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी को गांव में बुलाया गया. समस्या के समाधान के लिए हो रही बैठक में हंगामा खड़ा हो गया. बैठक में भाजपा विधायक की मौजूदगी में काफी देर तक ग्रामीण आपस में उलझते रहे. इस वजह से अबतक सड़क का निर्माण शुरू नहीं कराया गया है.

ग्रामीणों ने किया हंगामा.
शहीद के परिजनों ने लगाया आरोप

शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के चाचा ने ग्रामीणों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गांव के कुछ लोगों ने शहीद के नाम से बन रही सड़क को जल निकासी की बात कहकर रुकवा दिया. यह शहीद की शहादत का अपमान है.

जल्द से जल्द बनवा ली जाएगी सड़क

स्याना से भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि जल निकासी की समस्या को लेकर सड़क का काम रोका गया था. इसी समस्या को लेकर सोमवार को बैठक में हंगामा भी हुआ. गांव के प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान कराया जा रहा है. सड़क जल्द से जल्द बनवा ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details