बुलंदशहर :जनपद निवासीशहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की याद में उनके गांव परवाना में सड़क बनाई जा रही है. सड़क का काम कुछ गांव वालों ने जल निकासी नहीं होने की वजह से रोक दिया है. हालात ज्यादा बिगड़े तो गांव वालों ने सोमवार को भाजपा के क्षेत्रीय विधायक को बुला लिया. भाजपा विधायक गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
बीते वर्ष 3 मई को हंदवाड़ा में आतंकियों के एनकाउंटर के दौरान कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हो गए थे. कर्नल आशुतोष की शहादत को सम्मान देते हुए योगी सरकार विधायक निधि से शहीद की याद में उनके पैतृक परवाना गांव में एक सड़क का निर्माण करवा रही है. गांव के कुछ लोगों ने शहीद कर्नल आशुतोष की याद में बनाई जा रही इस सड़क का काम रोक दिया है. इस मामले को सुलझाने के लिए सोमवार को भाजपा के क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी को गांव में बुलाया गया. समस्या के समाधान के लिए हो रही बैठक में हंगामा खड़ा हो गया. बैठक में भाजपा विधायक की मौजूदगी में काफी देर तक ग्रामीण आपस में उलझते रहे. इस वजह से अबतक सड़क का निर्माण शुरू नहीं कराया गया है.