बुलंदशहर:जिले में बने फ्लाईओवर के ऊपर रोडवेज और बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, हालांकि बस के सभी यात्री बाल-बाल बच गए. घंटों मशक्कत के बाद फ्लाईओवर से रोडवेज को नीचे उतारा जा सका, जिसकी वजह से जाम लग गया. फिलहाल रोडवेज के जिम्मेदारों के द्वारा टेक्निकल मुआयना किया जा रहा है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि डिवाइडर होने के बाद भी दोनों वाहनों में आमने-सामने से भिड़ंत कैसे हो गई.
जानें पूरी घटना
- बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत डीएवी फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई.
- रोडवेज बस यूपी 81 AF 1403 शिकारपुर से बुलन्दशहर डिपो होकर दिल्ली के लिए जा रही थी.
- दुर्घटना के समय रोडवेज बस में करीब 10 से 15 यात्री मौजूद थे.
- गाड़ी में मौजूद यात्रियों ने बताया कि टक्कर बहुत ही जबरदस्त थी.
- हालांकि बस में बैठे किसी भी यात्री के चोटिल होने की खबर नहीं है.
- प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद रोडवेज को फ्लाईओवर से उतारा जा सका.