बुलंदशहर: देश भर में विपक्षी पार्टियां कृषि सुधार विधेयक बिल का विरोध कर रही हैं. वहीं सोमवार को आरएलडी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सब्जी बेचकर कृषि बिल का विरोध किया. रालोद कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने यह बिल लाकर किसानों को बर्बाद करने का काम किया है, जिससे आज देश का अन्नदाता बर्बाद होने की कगार पर है. रालोद कार्यकर्ताओं ने सरकार से किसानों को बर्बादी से बचाने के लिए इस बिल में संशोधन की मांग की है.
बुलंदशहर: कृषि बिल के विरोध में RLD ने कलेक्ट्रेट में बेची सब्जियां - बुलंदशहर समाचार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में आरएलडी कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन किया. रालोद कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार ने इस बिल को लाकर किसानों को बर्बाद करने का काम किया है, जिससे देश का अन्नदाता बर्बाद होने की कगार पर है.
बुलंदशहर में कृषि विधेयक बिल के खिलाफ आरएलडी का प्रदर्शन.
कृषि बिल का विरोध कर रहे रालोद कार्यकर्ताओं का कहना था कि भाजपा सरकार में किसानों की हालत ठीक नहीं है. वो अपने बच्चों के स्कूल की फीस नहीं दे पा रहे हैं. बिजली बिल सहित बैंकों से लिए कर्ज चुकाने में किसानों को बड़ी समस्या आ रही है. आरएलडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिल पास होने से पूंजीपति, किसानों की फसलों पर कब्जा कर लेंगे. रालोद कार्यकर्ताओं का कहना था कि किसान विधेयक बिल सरकार ने देश के किसानों पर थोपा है, जो कि पूरी तरीके से गलत है.