बुलंदशहर: जिले के मिनी छपरौली के नाम से विख्यात अगौता शुगर मिल के पास गांव पीपला में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल की ओर से जन आशीर्वाद पथ सभा का आयोजन किया गया. रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जयंत चौधरी जाट लैंड पर आशीर्वाद रैली में शिरकत हुए और प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि अपराध में यूपी देश में नंबर वन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आवारा पशुओं के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं, बैलों से किसान तंग आ चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मामले पर ट्वीट-ट्वीट खेलती है. लेकिन जम्मू में कश्मीरी पंडितों की हत्या, लखीमपुरखीरी में किसानों को मारा गया, जम्मू में जवान शहीद हुए तो इन पर ट्वीट क्यों नहीं किया. जयंत चौधरी ने कहा कि 31 अक्टूबर को रालोद सरदार पटेल जयंती पर अपना चुनावी मेनीफेस्टो जारी करेगी.