उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - rewarded criminal arrested in police encounter

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश मेरठ जिले के इंचौली थाना क्षेत्र के खरदोनी का रहने वाला है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Sep 13, 2019, 12:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जनपद में कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बदमाश धमेड़ा ततारपुर रोड पर किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार को रोका तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश शफीक को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया.

पुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.
  • बुलंदशहर में बीते देर रात दो बदमाशों से स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ हुई है.
  • पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.
  • पकड़ा गया बदमाश मेरठ जिले के इंचौली थाना क्षेत्र के खरदोनी का रहने वाला है.

पढ़ें:- बड़ी वारदात को अंजाम देने आए पारदी गैंग के बदमाशों के साथ पुलिस का एनकाउंटर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि यह लोग किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के उदेश्य से बुलंदशहर में आये हुए थे. मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस सतर्क हो गई. पुलिस ने घेराबंदी की और बाइक पर आ रहे बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने खुद को बचाते हुए अपराधियों का पीछा किया गया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो एक बदमाश को गोली गई और दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा. पूछताछ के बाद घायल बदमाश ने कबूल किया कि वह ट्रक लूटने की फिराख में थे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details