उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदबुद्धि युवक ने फावड़े से 7 किसानों पर किया हमला, दो की मौत, 3 गंभीर - etv bharat up news

यूपी के बुलंदशहर में आज एक सनकी के सिर पर खून की ऐसी सनक चढ़ी कि उसने खेतों में काम कर रहे किसानों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस सनसनीखेज कांड में एक महिला समेत दो किसानों को मौत हो गई.

murder in bulandshahr  murder in bulandshahr  murder in bulandshahr  Bulandshahr crime news  retarded youth cut 5 farmers  5 किसानों को काटा  Bulandshahr latest news  etv bharat up news, final news
murder in bulandshahr murder in bulandshahr murder in bulandshahr Bulandshahr crime news retarded youth cut 5 farmers 5 किसानों को काटा Bulandshahr latest news etv bharat up news, final news

By

Published : Mar 21, 2022, 11:13 AM IST

Updated : Mar 21, 2022, 1:20 PM IST

बुलंदशहर:यूपी के बुलंदशहर में आज एक सनकी के सिर पर खून की ऐसी सनक चढ़ी कि उसने खेतों में काम कर रहे किसानों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस सनसनीखेज कांड में एक महिला समेत दो किसानों को मौत हो गई. वहीं, हत्यारोपी को मंदबुद्धि बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर घटनास्थल से फावड़ा और कुल्हाड़ी बरामद किया है. दरअसल, बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के परवाना गांव में आज वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब कुछ किसान अपने खेतों पर मक्का की बुआई और रासायनिक स्प्रे कर रहे थे. सुबह करीब नौ बजे अचानक खेतों पर हाथ में कुल्हाड़ी लेकर एक अधेड़ उम्र का शख्स वहां पहुंच गया और उसने किसानों पर जानलेवा हमला कर दिया.

सनकी की मंशा लोगों को मौत के घाट उतारना था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने किसानों के सिर, गर्दन और मुंह पर जानलेवा हमला किया. जिसमें विमला और नत्थी नाम के दो किसानों की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल रवि, तेजपाल, प्रेमपाल, गौरव, जितेंद्र और अमित को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. प्रेमपाल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

फावड़े से 7 किसानों पर किया हमला

इसे भी पढ़ें - कश्मीर फाइल्स फिल्म विवाद: 3 लोगों को चाकू से गोदने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं, सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी और फावड़ा बरामद किया है. एसएसपी बुलंदशहर ने जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना और चश्मदीदों से बात की. पुलिस ने सनकी को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सनकी आरोपी के सामने जो आया उसने उसी पर जानलेवा हमला बोल दिया और मौके पर ही डटा रहा. इधर, एसएसपी बुलंदशहर की मानें तो आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. ताकि इस घटना की तह तक पहुंचा जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 21, 2022, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details