बुलंदशहर:यूपी की सात विधानसभा सीटों पर मंगलवार यानी 10 नवंबर को मतगणना होगी. बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं. उपचुनाव में बुलन्दशहर से 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जीत का सेहरा किसके सिर बढ़ता है ये कल तय हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे, 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. नवीन मंडी को मतगणना स्थल के लिए चयनित किया गया है. यहां पर मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए तमाम टीमों को पहले ही यहां बाकायदा प्रशिक्षित करा दिया था. इसके बाद मतगणना को लेकर रिहर्सल भी कराया गया था.
यूपी उपचुनाव: बुलंदशहर में मतगणना की तैयारियां पूरी, कल होगा 18 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला - by elections results on sadar assembly seat in Bulandshahr
बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं. उपचुनाव में बुलन्दशहर से 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें से जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा, इसका फैसला कल होगा.
28 राउंड में संपन्न होगी मतगणना
मतगणना के लिए अलग-अलग 28 टेबल यहां लगाई गई हैं. गौरतलब है कि कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. माना जा रहा है कि यहां भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में मुख्य तौर पर मुकाबला होने वाला है.
डीएम-एसएसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
यूपी की रिक्त पड़ी विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद कल यानी मंगलवार को नतीजों का दिन है. सभी 7 विधानसभा सीटों पर किस की दावेदारी बनती है और कौन यहां विधायक चुना जाता है इसका फैसला मंगलवार को होना है. बुलंदशहर जिले में मतगणना के लिए सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सोमनार को जिले के डीएम और एसएसपी ने यहां व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है.
सदर सीट पर कुल 18 प्रत्याशी मैदान में
बता दें कि कुल 18 प्रत्याशी बुलंदशहर में चुनाव मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में होने की उम्मीद है. हालांकि और भी कई प्रत्याशियों ने यहां चुनाव को रौचक बनाने की कोशिश की है, लेकिन वह कितना कामयाब हो पाते हैं इसका भी फैसला मंगलवार को यहां हो जाएगा.
प्रत्येक राऊंड में 21 EVM मशीनों की होगी काउंटिंग
फिलहाल जिला प्रशासन की तरफ से मतगणना के लिए कुल 21 टेबल ,जबकि पोस्टल बैलट के लिए टेबल एवं ETPVS बैलेट की मतगणना हेतू 5 टेबल की व्यवस्था की गई है. इस तरह से मतगणना के लिए कुल 28 टेबल की व्यवस्था की गई है, जबकि 28 राउंड में मतगणना को यहां सम्पन्न कराया जाना है. बता दें कि कुल 21 इवीएम की मतगणना लगभग हर राऊंड में होनी है.
भाजपा विधायक के वीरेंद्र सिरोही के निधन कर बाद रिक्त हुई सीट
बुलन्दशहर विधानसभा सीट पर पूर्व में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था और भाजपा की तरफ से दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही की धर्मपत्नी जहां चुनाव मैदान में हैं. वहीं बीएसपी की तरफ से पूर्व में 10 साल तक बुलंदशहर में बीएसपी से विधायक रहे दिवंगत हाजी अलीम के भाई हाजी यूनुस चुनाव मैदान में हैं. जबकि राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी ने यहां से साझा प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है.
कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी यहां अपने-अपने प्रत्याशियों को टिकट दिया हैं. कुल 18 प्रत्याशी बुलंदशहर में चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला मंगलवार को होगा. बता दें कि पिछले चुनावों के मुकाबले में इस बार मत प्रतिशत काफी कम रहा था. इस बार 3लाख 88 हजार 506 मतदाताओं में से 2 लाख 4 हजार मतदाताओं ने बुलन्दशहर के उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.