उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचे हिंदू युवक को बेहोश कर प्रेमिका के घरवालों ने करवा दिया खतना - young man was circumcised unconscious

बुलंदशहर में एक युवक ने प्रेमिका के परिजनों पर जबरदस्ती खतना कराने और धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 10:06 PM IST

बुलंदशहर:जनपद के गुलावठी क्षेत्र में एक युवक का जबरदस्ती खतना करने का मामला सामने आया है. युवक ने प्रेमिका के परिजनों पर बेहोश कर खतना करने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. युवक ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. किसी तरह बंधनमुक्त होकर युवक ने प्रेमिका के साथ एसपी सिटी से मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने युवक को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

गुलावठी क्षेत्र निवासी विशाल मंगलवार दोपहर को अपनी प्रेमिका के साथ एसपी सिटी कार्यालय पहुंचा. जहां उसने एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह नोएडा के थाना फेस-टू क्षेत्र में नौकरी करता है. वहीं, पर उसकी दोस्ती दूसरे समुदाय की युवती से हो गई. वह दोनों शादी करना चाहते हैं. जिसके चलते उसकी प्रेमिका ने अपने परिजनों से बातचीत की थी. विशाल का आरोप है कि 21 जुलाई को प्रेमिका के परिजनों ने उसे बातचीत करने के लिए अपने घर बुलाया. जब वह वह पहुंचा तो एक चिकित्सक समेत चाल लोगों ने उसे बंधक बना लिया और इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया.

बेहोशी की हालत में विशाल को एक निजी अस्पताल में ले जाकर उसका खतना करा दिया गया. इसके बाद जब वह होश में आया तो मारपीट करते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया. विशाल ने बताया कि प्रेमिका ने अपनी मां के फोन से उसके परिजनों को सूचना दी. जिसपर परिजन नोएडा पहुंचे और उसे बंधन मुक्त कराया. उसकी प्रेमिका भी अपनी जान को खतरे को देखते हुए विशाल के साथ आ गई. विशाल ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि पूरा मामला गौतमबुद्धनगर जिले से संबंधित है. शिकायती पत्र के आधार पर जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: शादी के लिए लड़का दिखाने ले गई पड़ोसी महिला ने युवती का कराया रेप, दोनों गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: हनीट्रैप में फंसा पूर्व मंत्री का बेटा, अश्लील वीडियो बनाकर युवती ने मांगे 15 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details