बुलंदशहर:जनपद के गुलावठी क्षेत्र में एक युवक का जबरदस्ती खतना करने का मामला सामने आया है. युवक ने प्रेमिका के परिजनों पर बेहोश कर खतना करने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. युवक ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. किसी तरह बंधनमुक्त होकर युवक ने प्रेमिका के साथ एसपी सिटी से मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने युवक को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
गुलावठी क्षेत्र निवासी विशाल मंगलवार दोपहर को अपनी प्रेमिका के साथ एसपी सिटी कार्यालय पहुंचा. जहां उसने एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह नोएडा के थाना फेस-टू क्षेत्र में नौकरी करता है. वहीं, पर उसकी दोस्ती दूसरे समुदाय की युवती से हो गई. वह दोनों शादी करना चाहते हैं. जिसके चलते उसकी प्रेमिका ने अपने परिजनों से बातचीत की थी. विशाल का आरोप है कि 21 जुलाई को प्रेमिका के परिजनों ने उसे बातचीत करने के लिए अपने घर बुलाया. जब वह वह पहुंचा तो एक चिकित्सक समेत चाल लोगों ने उसे बंधक बना लिया और इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया.