उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्गों के सहारे की लाठी बन रही सवेरा योजना, 6 हजार से अधिक बुजुर्गों का पंजीकरण - सवेरा योजना की खबर

सरकार द्वारा चलाई जा रही सवेरा योजना बुजुर्गों के सहारे की लाठी साबित हो रही है. इस योजना में 6 हजार से अधिक बुजुर्गों का पंजीकरण हुआ है.

सवेरा योजना
6 हजार से अधिक बुजुर्गों का पंजीकरण

By

Published : Mar 26, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:प्रदेश सरकार के द्वारा पिछले साल नवंबर माह में चलाई गई सवेरा योजना बुजुर्गों के लिए कारगर सिद्ध हो रही है. जिले में अब तक पुलिस विभाग के द्वारा करीब सवा छह हजार बुजुर्गों का पंजीकरण हो चुका है.

बुजुर्गों के सहारे की लाठी बन रही सवेरा योजना
उत्तर प्रदेश में पिछले साल नवंबर माह में सवेरा योजना की शुरुआत की गई थी. विशेष तौर से वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत तत्कालीन डीजीपी ओपी सिंह के आदेश के बाद की गई थी, जिसके लिए बाकायदा पुलिसकर्मियों को ट्रेंड भी किया गया है.

बुलंदशहर जिले में अब तक 6200 से ज्यादा पंजीकरण वरिष्ठ नागरिकों के हो चुके हैं. जिले के प्रत्येक थाने में एक दारोगा और सिपाही की जिम्मेदारी तय की जाती है कि वह ऐसे बुजुर्गों पर लगातार ध्यान रखें, अगर उन्हें कोई आवश्यकता है तो उनकी यथाशीघ्र मदद की जा सके.

इन सभी बुजुर्गों से जुड़ी तमाम जानकारी को मय लोकेशन के डायल 112 से डायरेक्ट कनेक्ट किया जाता है और इनका सारा डाटा पुलिस के पास पहले से ही फीड होता है, जिसकी वजह से पुलिस को भी इन्हें सहायता करने में आसानी होती है.

इसे भी पढ़ें:-एक्ट्रेस निम्मी का 88 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से थीं बीमार

सवेरा योजना को लेकर विभाग काफी गम्भीर है. प्रत्येक दिवस बीट वार जिस थाना क्षेत्र में जहां जहां ये रजिस्टर्ड सीनियर सिटीजन रहते हैं वहां पुलिस जाती है.
अतुल श्रीवास्तव,एसपी सिटी,बुलन्दशहर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details