उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: खादी ग्रामोद्योग विभाग की मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ - regional level exhibition of khadi in bulandshahr

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार को खादी ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका जिला अधिकारी ने उद्घाटन किया. मण्डल स्तरीय पर करीब एक माह तक चलने वाली प्रदर्शनी में खुर्जा की पोटरी, लकड़ी की कारीगरीर और विभिन्न प्रकार की बनाई गई वस्तु के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने.

खादी ग्रामोद्योग विभाग का उद्घाटन
खादी ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ.

By

Published : Mar 14, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिला प्रदर्शनी के परिसर में शनिवार को खादी ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का जिला अधिकारी के द्वारा उद्घाटन किया गया. इस दौरान प्रदेश के और भी कई जिलों से ओडीओपी प्रोडक्ट्स के साथ यहां उद्योग बंधु पहुंचे. मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी में अलग-अलग बेहतरीन उत्पाद इस बार देखे जा सकते हैं. तो वहां बुलंदशहर में होने वाली अलग-अलग उत्पादनों को भी एक छत के नीचे देखा गया.

खादी ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ.
कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनीजिले के नुमाइश ग्राउंड में जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी की शुरुआत तो 6 मार्च को हुई थी, लेकिन शनिवार को प्रदर्शनी के परिसर में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की मंडल स्तरीय प्रदर्शनी का भी भव्य तरीके से उद्घाटन भी यहां हो गया. इस मौके पर जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.

यहां तमाम व्यवस्थाएं जिला प्रशासन के द्वारा की गई हैं. खास बात यह है कि इसमें प्रदेश के काफी जिलों से आये उद्यमियों ने आकर अपने अपने उत्पादकों को प्रदर्शित किया है. करीब एक माह चलने वाली इस मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी में खुर्जा की पोटरी, लकड़ी की कारीगरी, खादी वस्त्र एवं ग्रामीण अंचल पर मिट्टी के बर्तन एवं विभिन्न प्रकार की बनाई गई वस्तुओं के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

जिला प्रदर्शनी में इस बार काफी कुछ बदलाव है और यह भव्य रूप लिए हुए हैं, जिसमें मधुमक्खी पालन से जुड़े लोगों ने इस बार अपने स्टाल लगाए हैं तो वहीं कच्ची मिट्टी के कारीगरों ने भी यहां काफी वैरायटी इस बार प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन के लिए उपलब्ध कराई है. देश विदेश में अपना डंकाबजाने वाले खुर्जा के पोटर्स ने भी यहां अपने नए उत्पादों को प्रदर्शन के लिए पेश किया है.

इसे भी पढ़ें-शुगर मिल पर गन्ना लेकर गए दो किसानों पर सोते समय चढ़ा ट्रैक्टर, मौत

मंडल स्तरीय खादी ग्राम उद्योग विभाग के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मूल उद्देश्य यही है कि जिले में जो कुछ नया यहां हो उनको अपने प्रोडक्ट को दिखाने का यहां मौका दिया जाए. साथ ही जिले के लोगों को भी यह जानकारी हो कि उनके बुलंदशहर में क्या-क्या उत्पाद तैयार हो रहे हैं. तो एक जिला एक उत्पाद के तहत अन्य जिलों के उद्यमियों को भी अपनी कला कौशलता और रचनात्मकता दिखाने का पूरा मौका यहां दिया जा रहा है.
-रविन्द्र कुमार, डीएम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details