बुलंदशहर:अयोध्या मामले पर सुप्रीम से फैसला आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं. जिले के स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए प्रतिक्रिया दी है. देवेंद्र सिंह लोधी ने फैसले को स्वागत योग्य बताया है.
बुलंदशहर: अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्याना विधायक ने बताया स्वागत योग्य - ayodhya case verdict
सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आने के बाद स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट के फैसले को स्वागत योग्य बताया है.
इसे भी पढ़ें:- महंत नृत्य गोपाल दास ने किया अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
ईटीवी भारत ने स्याना विधायक देवेंद्र लोधी से की बातचीत
स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि विवादित जमीन पर राम मंदिर का निर्माण होगा. मस्जिद के लिए अलग से जगह दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, वह पूरी तरह से स्वागत योग्य है. बुलंदशहर में पूरी तरह से माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहे, इसके लिए उन्होंने लोगों से अपील भी की. उन्होंने कहा कि हिंदू हों या मुस्लिम सभी को फैसले को मानना चाहिए. बता दें कि देवेंद्र सिंह लोधी, कल्याण सिंह के करीब विधायकों में गिने जाते हैं.