उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलन्दशहर के 65 वें डीएम बने रविंद्र कुमार, आते ही एक्शन मोड में - यूपी न्यूज

दो बार एवरेस्ट पर फतह कर चुके रविंद्र कुमार ने बुलंदशहर के डीएम का पदभार संभाल लिया. गुरुवार को बुलंदशहर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते ही सबसे पहले उन्होंने जिला पंचायत का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि बुधवार को पूर्व डीएम अभय सिंह के घर सीबीआई की छापेमारी हुई थी, जिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था.

रविंद्र कुमार ने डीएम पदभार ग्रहण किया

By

Published : Jul 11, 2019, 11:26 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में बुधवार को छापामार कार्रवाई के बाद डीएम पद से हटाए गए अभय सिंह के स्थान पर 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रविंद्र कुमार ने डीएम का पदभार ग्रहण कर लिया है. रविंद्र कुमार लखनऊ में निदेशक राज्य पोषण मिशन विभाग से स्थानांतरित कर बुलंदशहर भेजे गए हैं.

बुलन्दशहर के 65 वें डीएम बने रविंद्र कुमार

क्या है पूरा मामला-

  • रविंद्र कुमार ने सबसे पहले जिला पंचायत का निरीक्षण किया.
  • जहां उन्हें चार कर्मचारी नदारद मिले तो उन्होंने इस बारे में उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
  • देर रात को हुए एक्सीडेंट मामले में डीएम जिला अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने घायलों का हाल जाना.
  • हादसे में मृतक और घायलों के बारे में जानकारी मांगी तो कोई भी सही जानकारी नहीं दे पाए.
  • इस वजह से डीएम ने सीएमओ से स्पष्टीकरण भी मांगा है. इस पर उनका कहना था कि आखिर इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद भी सही जानकारी सीएमओ को क्यों नहीं है.
  • डीएम ने अधिकारियों से कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और आगे से ऐसा न हो.

शासन की सभी योजनाओं को बुलंदशहर में सुचारू रूप से जनता तक पहुंचाना ही प्राथमिकता है. इसके साथ ही गंगा सफाई अभियान पर भी विशेष ध्यान देंगे और जो भी कर सकते हैं वह तमाम प्रयास अपने स्तर से करेंगे. पूर्व में भी रविंद्र कुमार गंगा सफाई अभियान से जुड़े थे.
रविन्द्र कुमार, डीएम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details