बुलंदशहर:जिले के नुमाइश ग्राउंड के मैदान पर आज राष्ट्रीय लोकदल की महापंचायत है. इस महापंचायत में रालोद और सपा कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मुख्य अथिति के तौर पर आज दोपहर बाद बुलंदशहर पहुंचेंगे. जिला प्रशासन की तरफ से चप्पे-चप्पे पर यहां पहले से ही लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस को लगाया गया है. साथ ही शहर के तमाम चौक चौराहों पर भी पुलिस सतर्क है.
बुलंदशहर में RLD की महापंचायत आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात - bulandshahr rastriya lok dal mahapanchayat
बुलंदशहर जिले के नुमाइश ग्राउंड के मैदान पर आज राष्ट्रीय लोकदल की महापंचायत है. इस महापंचायत में रालोद और सपा कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस पंचायत के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है.
![बुलंदशहर में RLD की महापंचायत आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात राष्ट्रीय लोकदल की बुलंदशहर में महापंचायत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9208418-thumbnail-3x2-mkjf---copy---copy.jpg)
जिले में होने वाली इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. तमाम कार्यकर्ता नुमाइश मैदान में पहुंच रहे हैं. बता दें कि यूपी की रिक्त पड़ी सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होने वाले आगामी उपचुनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू है. बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है.
रालोद और सपा ने यहां साझा प्रत्याशी मैदान में उतारा है. मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत से भी कुछ डेलीगेट्स लगातार बुलन्दशहर में इस सभा को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं. महापंचायत में कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन किया जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है.