बुलंदशहर: जिले के बीबी नगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजनों का आरोप है कि उसके साथ 1 साल पहले रेप की घटना हुई थी. उस मामले में आरोपी नहीं पकड़े गए, जिससे युवती सदमे में थी और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बीबी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली करीब 18 वर्षीय युवती ने शुक्रवार को गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि पीड़िता के साथ एक साल पहले गांव के ही एक युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से पीड़िता न्याय के लिए अफसरों के चौखटों पर चक्कर लगाकर थक चुकी थी.
जैसे ही युवती के द्वारा फांसी लगाकर जान देने की जानकारी ग्रामीणों को हुई, गांव में माहौल गमगीन हो गया. जब इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी हुई तो तत्काल बीबीनगर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई की.