बुलंदशहर:जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुष्कर्म पीड़िता ने न्याय न मिलने पर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. इसके बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं इस घटना के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी खड़ा हो गया है.
बुलंदशहर: न्याय न मिलने पर दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान - बुलंदशहर दुष्कर्म पीड़ित ने की खुदकुशी
बुलंदशहर जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि न्याय न मिलने के कारण युवती ने आत्महत्या कर ली है. युवती के साथ एक साल पहले दुष्कर्म हुआ था.
युवती के परिजनों का आरोप है कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी और आहत होकर जब कहीं न्याय नहीं मिला तो पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दरअसल, युवती के साथ एक वर्ष पहले दुष्कर्म हुआ था और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की थी. न्याय नहीं मिलने से मृतका आहत थी, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया. फिलहाल इस बारे में सीओ का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी पर रोक लगी हुई थी.