बुलंदशहर:देशभर में धूमधाम से विजयदशमी का पर्व मनाया गया. वहीं इस मौके पर बुलंदशहर जिला कारागार में भी कैदियों ने रामलीला का आयोजन किया. यहां राम के हाथों रावण का वध भी हुआ. इस दौरान बंदियों ने जेल प्रशासन की मौजूदगी में रामलीला देखकर लुत्फ उठाया. कैदियों ने पूरे मनोयोग से दिए गए अपने अपने किरदार को निभाया.
जिले में मंगलवार को दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जेल प्रशासन ने भी कैदियों के जरिये कैदियों के लिए रामलीला का आयोजन कराया गया, जिसमें बंदियों ने उत्साह दिखाते हुए बढ़-चढकर भाग लिया. इस रामलीला की खास बात ये थी कि इसमें हिन्दूओं के अलावा मुस्लिम बंदियों ने भी भाग लिया. इस दौरान जेल के तमाम आलाधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि बुलंदशहर जिला कारागार में हमेशा कुछ न कुछ गतिविधियां आए दिन हुआ करती हैं, जिससे कैदी अपराधबोध की भावना से बाहर आए.