उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला कारागार में रामलीला का आयोजन, कैदियों ने निभाए अलग-अलग किरदार - विजयादशमी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला कारागार में जेल प्रशासन ने रामलीला का आयोजन कराया, जिसमें कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रामलीला में कैदियों ने पूरे मनोयोग से दिए गए अपने अपने किरदार को निभाया और रामलीला का जमकर लुत्फ उठाया.

बुलंदशहर जिला कारागार में रामलीला का आयोजन हुआ.

By

Published : Oct 9, 2019, 2:18 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:देशभर में धूमधाम से विजयदशमी का पर्व मनाया गया. वहीं इस मौके पर बुलंदशहर जिला कारागार में भी कैदियों ने रामलीला का आयोजन किया. यहां राम के हाथों रावण का वध भी हुआ. इस दौरान बंदियों ने जेल प्रशासन की मौजूदगी में रामलीला देखकर लुत्फ उठाया. कैदियों ने पूरे मनोयोग से दिए गए अपने अपने किरदार को निभाया.

बुलंदशहर जिला कारागार में रामलीला का आयोजन हुआ.


जिले में मंगलवार को दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जेल प्रशासन ने भी कैदियों के जरिये कैदियों के लिए रामलीला का आयोजन कराया गया, जिसमें बंदियों ने उत्साह दिखाते हुए बढ़-चढकर भाग लिया. इस रामलीला की खास बात ये थी कि इसमें हिन्दूओं के अलावा मुस्लिम बंदियों ने भी भाग लिया. इस दौरान जेल के तमाम आलाधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि बुलंदशहर जिला कारागार में हमेशा कुछ न कुछ गतिविधियां आए दिन हुआ करती हैं, जिससे कैदी अपराधबोध की भावना से बाहर आए.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में निकली रामलला की झांकी, मुस्लिमों ने बरसाए फूल

इस मौके पर कैदियों में रामलीला के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया. वहीं जिले के भी लगभग हर छोटे-बड़े प्रत्येक नगर में रावण का पुतला दहन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अफसरों और पुलिस के अफसरों ने अलग-अलग जगह पर रावण के पुतले का दहन किया. फिलहाल जेल में हुई रामलीला से कैदियों में नव ऊर्जा का संचार देखने को मिला. इस दौरान कई कैदियों की आंख में पानी भी था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details