बुलंदशहर: कोरोना संक्रमण को लेकर जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इससे बचाव के लिए जिले के स्याना तहसील क्षेत्र निवासी आर्टिस्ट रामबाबू इन दिनों सड़कों पर कोरोनावायरस की आकृति बना रहे हैं. पेंटिंग के साथ उससे बचाव के लिए भी स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक करते देखे जा रहे हैं.
बुलंदशहर: सड़कों पर पेंटिंग के माध्यम से रामबाबू दे रहे कोरोना से बचाव के संदेश - बुलंदशहर में कोरोना के प्रति जागरुकता
बुलंदशहर के स्याना तहसील क्षेत्र निवासी रामबाबू इन दिनों सड़कों पर कोरोनावायरस की आकृति बना रहे हैं. इस आकृति के जरिए लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. पेंटिंग के साथ साथ वह स्लोगन भी लिख रहे हैं. इस काम में उनकी मदद उनके कई साथी कर रहे हैं.
सड़कों पर पेंटिंग के माध्यम से दे रहे कोरोना से बचाव के संदेश
रामबाबू ने स्याना में अपने साथियों के साथ कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी भी अपनी पेंटिंग्स के जरिए जमीन पर उकेरी है. हैं रामबाबू ने स्याना के प्रमुख चौराहा समेत गढ़ बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर कोरोना वायरस की आकृति के साथ साथ बचाव के जरूरी उपाय भी अपनी आकृतियों में सुझाए हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST