उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: शहर के 7 कोचिंग सेंटर्स पर छापेमारी, मिली खामियां - bulandshahar education department

बुधवार की शाम अपर जिलाधिकारी की टीम शहर में 7 स्थानों पर पहुंची. टीम ने शहर में संचालित हो रहे कोंचिंग संस्थानों की जांच की. सूरत हादसे के बाद प्रशासन ने एहतियातन ये कदम उठाया है.

सात कोचिंग सेंटरों की पड़ताल.

By

Published : May 30, 2019, 12:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:गुजरात के सूरत में कोचिंग संस्थान में आगजनी की घटना के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट है. जिले में अपर जिलाधिकारी ने बुधवार को सात कोचिंग सेंटरों की पड़ताल की. इन कोचिंग सेंटरों में तमाम तरह की अनियमितताएं मिलीं. वहीं तमाम कोचिंग सेंटरों के संचालक ताला लगाकर मौके से फरार हो गए.

सात कोचिंग सेंटरों की पड़ताल.

शहर के सात कोचिंग सेंटरों का लिया जायजा

  • बुलंदशहर में बुधवार को अपर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शहर के सात कोचिंग सेंटरों की पड़ताल की.
  • इन कोचिंग सेंटरों में तमाम तरह की अनियमितताएं पाई गई.
  • जहां एक नामी कोचिंग सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के ही करीब एक साल से चलता हुआ पाया गया, तो वहीं जो मूलभूत सुविधाएं संस्थान के लिए होनी चाहिए उसका भी अभाव हर जगह देखा गया.
  • कोचिंग सेंटरों में मिले अग्निशमन के यंत्र एक्सपायर हो चुके थे.
  • फिलहाल ऐसे संस्थानों पर अब प्रशासन का डंडा चला है.
  • एडीएम ने डीआईओएस और अग्निशमन विभाग के जिम्मेदार अफसरों को इस बारे में निर्देश जारी किये हैं.

जांच के दौरान तमाम तरह की खामियां पाई गई हैं. 315 कोचिंग संस्थान रजिस्टर्ड हैं. इन सबकी जांच कराई जाएगी. इस बारे में डीआईओएस को निर्देशित किया गया है .

-रविंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी, बुलंदशहर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details