बुलंदशहरः बलिया जिले में पत्रकार रतन सिंह की हत्या को लेकर बुलंदशहर के पत्रकारों ने भी मोर्चा खोल दिया है. जिले के पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार की शांति के लिए मौन रखा और उचित मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग उठाई. इस दौरान पत्रकारों पर हो रहे हमलों की निंदा की गई.
बलिया में पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद मीडियाकर्मियों में रोष - मीडियाकर्मियों में रोष
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में बुलन्दशहर जिले के मीडियाकर्मियों में रोष है. मंगलवार को बुलंदशहर में जिले के अलग-अलग मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने बलिया की घटना पर रोष जताते हुए दिवंगत पत्रकार की आत्मा के लिए श्रदांजलि देते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
इस मौके पर गुस्साए पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकजुट होकर इस घटना की पुरजोर निंदा की, साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. गुस्साए पत्रकारों ने प्रदेश में एक के बाद एक हो रहे हमलों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से मांग की कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति गम्भीरता दिखाए.
इस मौके पर जिले के वरिष्ठ संवाददाता मनीष शर्मा ने कहा कि पत्रकारों पर एक के बाद एक लगातार हमले हो रहे हैं जो कि कहीं न कहीं कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान हैं. मनीष शर्मा ने सरकार से मांग की कि परिवार को सरकार की तरफ से जो सहायता राशि की घोषणा की गई है उसे और बढ़ाया जाए साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.