बुलंदशहर: नगर कोतवाली के राधानगर इलाके में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद हॉटस्पॉट एरिया में शामिल कर प्रशासन ने राधानगर इलाके को सील कर दिया. डीएम-एसएसपी ने स्वयं मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया. बुलंदशहर में अब तक 23 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. राधानगर इलाके में सैनिटाइजेसन के लिए अधिकारियों ने निर्देश दे दिए गए हैं.
जनपद में आज महिला जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट को कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर राधानगर इलाके को हाॅटस्पाॅट घोषित करते हुए बैरिकेडिंग लगाकर सील किया गया. साथ ही पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज किया गया. जनपद में मंगलवार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए सैंपल एकत्रित किये जा रहे हैं. फार्मासिस्ट के परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन सेन्टर भेजा गया है. डीएम रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया.