बुलंदशहर: जिले में रविवार को एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. हैरानी की बात यह है कि कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि उसकी रिपोर्ट से हुई है. बता दें कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बावजूद भी संक्रमित व्यक्ति में किसी तरह का कोई लक्षण दिखाई नहीं दिया. संक्रमित व्यक्ति से मिलने वाले गांव के 4 और लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है, जबकि उस परिवार के 8 लोग पहले ही खुर्जा में ऑब्जर्वेशन में हैं.
कोरोना पीड़ित को किया गया क्वॉरंटाइन
बुलंदशहर में रविवार को गौतमबुद्धनगर की एक कंपनी में एचआर मैनेजर की जिम्मेदारी निभाने वाले शख्स को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसकी पहचान बुलंदशहर के वीर खेड़ा गांव के मूल निवासी के तौर पर हुई थी. पीड़ित को खुर्जा के लेवल-1 जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि परिवार के 8 अन्य सदस्यों को भी खुर्जा के इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया था.