उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 1760 बूथों पर पिलाई जा रही दवा - बुलन्दशहर समाचार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की गई. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा लगभग 60 नवजात बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई.

etv bharat
बुलन्दशहर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत.

By

Published : Jan 19, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:डीएम रविन्द्र कुमार ने पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की. 5,61,378 बच्चों का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिन्हांकन किया गया है, जिन्हें विभाग के द्वारा बनाये गये 1,760 शिविरों पर दवाई पिलाई जाएगी.

बुलंदशहर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत.

बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की
जनपद में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला महिला चिकित्सालय में डीएम रविन्द्र कुमार द्वारा लगभग 60 नवजात बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर किया गया. इस अभियान के अंतर्गत सभी केन्द्रों पर पांच वर्ष तक के बच्चों को और उसके बाद घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाई जाएगी.

डीएम ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए उपस्थितजनों को जागरूक भी किया. इस मौके पर सीएमओ केएन तिवारी ने जानकारी दी कि जिले में कुल 5,61,378 ऐसे पांच वर्ष तक के बच्चे हैं, जिनका चिन्हांकन किया गया है. सभी को 1,760 बूथों पर दवाई पिलाई जा रही है. इस मौके पर सीएमओ के संग एसीएमओ डॉ. सुसपेन्द्र समेत सीएमएस भी मौजूद थे. यह वर्ष का पहला पोलियो की समाप्ति के लिए चलाया गया अभियान है. जिले में यह अभियान अगले चार दिन तक चलेगा.

इसे भी पढ़ें:-सीबीएसई ने जारी किए दसवीं और 12वीं के एडमिट कार्ड, 15 फरवरी से होगी परीक्षा

1,760 बूथ पर पोलियो के खात्मे के लिए दवा पिलाई जा रही है. वहीं 1,359 टीमों का गठन किया गया है, जो कि आज के बाद अगले चार दिन तक भी डोर टू डोर जाकर छूटे बच्चों को दवाई पिलाएंगी.
-केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details