बुलंदशहर:उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता की. कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सड़कें टूटी थी, जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद बनवाया जा रहा है. सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जा रहा है.
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (Public Works Minister Jitin Prasad) ने कहा कि बुलंदशहर की सभी सड़कों की समीक्षा की गई है, जो सड़कें ज्यादा क्षतिग्रस्त थी. उनको बनवाया जाएगा और जो कम क्षतिग्रस्त हैं. उन को गड्ढा मुक्त किया जाएगा. कहा कि कुछ दिन पहले भारी वर्षा के कारण कुछ सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. उनको ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश है कि समय सीमा के अंदर युद्ध स्तर पर विभाग काम करते हुए सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाए, जिसके लिए युद्ध स्तर पर विभाग काम कर रहा है.