उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री जितिन प्रसाद बोले- बुलंदशहर की सड़कों को कराया जाएगा गड्ढा मुक्त - बारिश के बाद टूटी सड़कें

बुलंदशहर में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि बारिश के बाद टूटी सड़कें को सीएम योगी के निर्देश पर ठीक कराया जा रहा है.

etv bharat
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद

By

Published : Nov 5, 2022, 8:27 PM IST

बुलंदशहर:उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता की. कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सड़कें टूटी थी, जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद बनवाया जा रहा है. सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जा रहा है.

जानकारी देते हुए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (Public Works Minister Jitin Prasad) ने कहा कि बुलंदशहर की सभी सड़कों की समीक्षा की गई है, जो सड़कें ज्यादा क्षतिग्रस्त थी. उनको बनवाया जाएगा और जो कम क्षतिग्रस्त हैं. उन को गड्ढा मुक्त किया जाएगा. कहा कि कुछ दिन पहले भारी वर्षा के कारण कुछ सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. उनको ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश है कि समय सीमा के अंदर युद्ध स्तर पर विभाग काम करते हुए सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाए, जिसके लिए युद्ध स्तर पर विभाग काम कर रहा है.

मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पूरे जनपद के अधिकारियों के साथ विधानसभा वार सड़कों की समीक्षा की गई, जहां जो कार्य में विलंब हो रहा है. वहां तेजी लाने को कहा गया है. साथ ही स्पष्ट रूप से निर्देश दे दिए गए हैं कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और अगर कोई कमी पाई जाती है तो सीएम योगी की जीरो टोलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें-अवैध होर्डिंग को लेकर कमिश्नर रोशन जैकब सख्त, नगर आयुक्त को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details