बुलंदशहर:प्रदेश में योगी सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के बालक-बालिकाओं की शिक्षा के लिए प्रत्येक मंडल में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण होना है. मेरठ मंडल में इसका निर्माण बुलन्दशहर जनपद में किया जाना है. कार्यदायी संस्था के तौर पर लोकनिर्माण विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. जब कि पहले निर्माण निगम को यह प्रोजेक्ट दिया गया था.
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण की घोषणा की गई थी. इसके बाद प्रत्येक मंडल में एक अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जानी है. मेरठ मंडल में बुलंदशहर जिले में इसका निर्माण होना है. इसके लिए 2 मंजिला इमारत का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए कुल 71 करोड़ 16 लाख रुपए का बजट निर्धारित है. बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद तहसील के कोन्दू ग्राम में ग्राम समाज की 13 एकड़ भूमि का चिन्हित करने के बाद शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जिसपर शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इसके निर्माण का जिम्मा अब लोक निर्माण विभाग को दिया गया है.