लखनऊ:पश्चिम बंगाल में 10 अक्टूबर को हुए एक परिवार की नृशंस हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है. आपको बता दें कि 10 अक्टूबर 2019 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल और उनकी गर्भवती पत्नी एवं आठ वर्षीय बेटे की हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जगह-जगह ममता सरकार का पुतला दहन कर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में सीतापुर, बुलंदशहर, सहारनपुर और शाहजहांपुर में लोगों ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
मुर्शिदाबाद हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन. सितापुर में विरोध प्रदर्शनपश्चिम बंगाल में एक परिवार की निर्मम हत्या से आहत विहिप और बजरंगदल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सितापुर जिले सिधौली कस्बे में आक्रोश व्यक्त किया. कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की. साथ ही राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार आरपी सिंह को सौंपा. बजरंग दल के जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने कहा की यदि ममता सरकार बर्खास्त नहीं हुई तो बजरंग दल एक व्यापक आंदोलन करेगा, जिससे पाश्चिम बंगाल में कोहराम मच जाएगा. बैठक के उपरांत सैकड़ों हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मुर्शिदाबाद हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन. सहारनपुर में विरोध प्रदर्शन
वहीं सहारनपुर जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंगाल में हुई हत्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है, जिसमें ममता बनर्जी की सरकार को बर्खास्त करने और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की गई है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस पूरी घटना से संपूर्ण राष्ट्र का हिंदू समाज आहत हुआ है.
बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की अत्यधिक वोटों की संख्या के लालच में ममता सरकार न केवल संवैधानिक दृष्टि कृतियों की अनदेखी कर रही है, बल्कि उनको हिंदू समाज पर और अधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है. प्रकाश पाल परिवार हत्याकांड की सीबीआई जांच करवा कर हत्यारों को मृत्युदंड दिए जाने की भी मांग की है. बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी का कहना है कि बंगाल में जो हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है. उन्होने राष्ट्रपति से मांग की है कि बंगाल को सेना के हवाले किया जाए और जो बांग्लादेशी घुसपैठिए वहां पर घुसे हुए हैं, उनको वहां से सख्ती पूर्वक खदेड़ा जाए.
मुर्शिदाबाद हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन. बुलंदशहर में विरोध प्रदर्शन
इस घटना से संपूर्ण देश में उबाल है. बुलन्दशहर में मंगलवार को शहर के बीचोंबीच स्थित काला आम चौराहा पर शिव सैनिकों ने आक्रोश जाहिर करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बर्खास्तगी की मांग की. इस मौके पर गुस्साए शिवसैनिकों ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला भी दहन किया. शिवसैनिकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू किया जाए और बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजा जाए. वहीं नागरिकता बिल में संशोधन कर बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदुओं को भारत में नागरिकता देकर उन्हें संरक्षण प्रदान किया जाए.
मुर्शिदाबाद हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन. शाहजहांपुर में विरोध प्रदर्शन
पश्चिमी बंगाल में आरएसएस कार्यकर्ता और उसके परिवार की हत्या के विरोध में शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने डीएम कार्यालय के बाहर ममता सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि अगर आरएसएस कार्यकर्ता के परिवार को न्याय नहीं मिला तो हजारों विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बंगाल के लिए कूच कर जाएंगे. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है.