बुलन्दशहर:कोतवाली नगर क्षेत्र मेंकुछ दिनों पहले हुई दो दलित महिलाओं की हत्या के मामले में दलित समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च मलका पार्क से काला आम चौराहा तक निकाला गया.
बुलन्दशहर: न्याय की मांग को लेकर लोगों ने निकाला कैंडल मार्च - बुलंदशहर की खबरें
24 जून को नयागांव चांदपुर में 2 दलित महिलाओं पर एक युवक ने गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी थी. इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे. इस हादसे में न्याय की गुहार लगाने दलित समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाया.
हत्या मामले में लोगों का कैंडल लाइट मार्च
जानें क्या है पूरा मामला
- 24 जून को नयागांव चांदपुर में 2 दलित महिलाओं पर एक युवक ने गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी थी.
- इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे.
- दो महिलाओं की हत्या के मामले में दलित समाज ने कैंडल मार्च निकाला.
- दलित समाज ने प्रशासन से इस मामले में न्याय की मांग की.
- दलित समाज के लोगों ने पुलिस से दोषियों को पकड़ने की और सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.
- इस घटना के मुख्य आरोपी नकुल को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था.
- प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस घटना में मुख्य आरोपी के अलावा भी कई और लोग शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST