उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर : बीजेपी सांसद महेश शर्मा के काम से कितना खुश जनता, देखें - विरोध का वीडियो

गौतमबुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा के लोकसभा क्षेत्र के गांव के सैंकड़ों युवा हाथ में तख्तियां लेकर अपने सांसद को बदलने की मांग कर रहे हैं. ये लोग गांव महेपा जागीर के बताए जा रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हाथों में तख्तियां लेकर लोगों के विरोध का वीडियो वायरल

By

Published : Mar 23, 2019, 12:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की प्रत्याशियों की जारी लिस्ट में गौतमबुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा का नाम शामिल है. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें सांसद की लोकसभा क्षेत्र के गांव के सैंकड़ों युवा हाथ में तख्तियां लेकर अपने सांसद को बदलने की मांग कर रहे हैं.

हाथों में तख्तियां लेकर लोगों के विरोध का वीडियो वायरल

ये युवा 'बीजेपी तुझसे बैर नहीं, महेश शर्मा तेरी खैर नहीं' जैसे नारे लगा रहे हैं. विरोध करने वाले ये लोग राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के गांव महेपा जागीर के बताए जा रहे हैं.

बुलंदशहर सिकंदराबाद तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले गांव महेपा जागीर के लोगों का वीडियो आज सोशल मीडिया पर अचानक से उस समय सामने आया, जब बीजेपी ने गौतमबुद्धनगर से पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को फिर से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. महेश शर्मा का टिकट फाइनल हुए कुछ घंटे ही बीते थे कि कुछ ही समय में नारे लगी तख्तियां लेकर सैकड़ों लोगों के सांसद का विरोध वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उनका कहना है कि सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को वोट तो दूर, एक गिलास पानी तक नहीं देंगे. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में बुलंदशहर की सिकंदराबाद और खुर्जा तहसील भी शामिल हैं.

बीजेपी पार्टी नेतृत्व ने महेश शर्मा पर भरोसा जताया है और अब महेश शर्मा भी अपने प्रचार में लग चुके हैं. वहीं महेश शर्मा के पक्षकार आईटी सेल के बीजेपी जिला प्रभारी आनंद चौधरी का कहना है कि गौतमबुद्ध नगर में बीजेपी के प्रत्याशी का कहीं कोई विरोध नहीं है. कुछ लोग जो विरोधी दल से ताल्लुक रखते हैं, वो अक्सर माहौल खराब करने को इस तरह के हथकंडे अपनाया करते हैं. वह मंत्री महेश शर्मा की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details