उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 12, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: प्रियंका गांधी ने सुदीक्षा के परिजनों से मुलाकात के लिए भेजा प्रतिनिधिमंडल

सुदीक्षा भाटी हत्याकांड में कांग्रेस नेता श्योपाल सिंह ने बताया कि सुदीक्षा की मौत से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा काफी आहत हैं. इसके लिए कांग्रेस महासचिव के निर्देश पर बुलंदशहर से एक प्रतिनिधमंडल बुधवार को सुदीक्षा के परिवार वालों से मिलने और सांत्वना देने के लिए भेजा गया था. वहीं प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की सरकार से मांग की है.

कांग्रेस नेता श्योपाल सिंह.
कांग्रेस नेता श्योपाल सिंह.

बुलंदशहर:कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्योपाल सिंह ने बताया कि छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा काफी दुखी हैं. उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी मामले को लेकर पल-पल की अपडेट ले रही हैं. इसके लिए कांग्रेस महासचिव के निर्देश पर बुलंदशहर से एक प्रतिनिधमंडल बुधवार को सुदीक्षा के परिवार वालों से मिलने और सांत्वना देने के लिए भेजा गया था. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की सरकार से मांग की है.

जानकारी देते कांग्रेस नेता श्योपाल सिंह.

गौतमबुद्धनगर की डेरी स्कैनर गांव की मूल निवासी सुदीक्षा भाटी की बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं मौत के मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल सुदीक्षा के परिजनों से मिलने के लिए भेजा गया, जिसमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्योपाल सिंह समेत जिलाध्यक्ष और पार्टी की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष भी शामिल थी. इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्योपाल सिंह ने बताया कि होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत की घटना से प्रियंका गांधी काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी देगी. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि वे पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि दे .

पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्योपाल सिंह ने बताया कि अगर कांग्रेस पार्टी 2022 में सत्ता में आती है. तो पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की तरफ से जब छेड़छाड़ की बात कही जा रही थी तो इसे अंदेशा मानकर अगर पुलिस जांच कर लेती तो उचित होता. उन्होंने कहा कि एक होनहार बालिका के साथ जो घटना हुई है, ये कहीं न कहीं हर किसी को विचलित करने वाली है.

बता दें कि सरकार की तरफ से इस प्रकरण में एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस टीम संदिग्ध बाइक सवार युवकों का पता लगाने में भी जुटी है.

इसे भी पढ़ें-सुदीक्षा मौत मामला: पुलिस ने कब्जे में ली 27 बुलेट, पूछताछ जारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details