बुलंदशहर: पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत पिछले साल सितंबर में की थी. आज योजना को पूरा एक साल हो चुका है. बुलंदशहर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत करीब दो लाख पात्र हैं लेकिन जिले में करीब तीन हजार पात्रों ने ही इस योजना के तहत निजी अस्पतालों में अपना इलाज मुफ्त कराया है.
इसे भी पढ़ें :- बुलंदशहर: मां-बाप की मजबूरी बनीं दो बहनें, जिला प्रशासन से मदद की गुहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार आयुष्मान भारत योजना पिछले साल सितंबर में लागू किया गया था. यह स्वास्थ्य योजना आर्थिक तौर पर निर्धन और जरूरतमंदो के लिए शुरू की गई थी. इस योजना के पात्रता के दायरे में छोटे मोटे काम करने वाले मजदूर, दुकानों पर काम करने वाले, मोची, नाई, पेंटर, बढ़ई, कूड़ा बीनने वाले आदि को शामिल किया गया था.