उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: सीएम योगी ने कहा, देश नहीं दुनिया की सबसे बड़ी योजना है ये - latest samachar

बता दें कि उत्तर प्रदेश में केंद्र की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना महोत्सव गुरूवार को मनाया गया. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में जिले के वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पात्र लोगों में राशन का वितरण किया.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

By

Published : Aug 5, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 8:33 AM IST

बुलंदशहर/हैदराबाद :उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना महोत्सव का पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से शुभारंभ कर दिया. योजना के तहत पूरे प्रदेश में गरीबों को अन्न वितरित किया गया.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

इस दौरान अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि पीएम अन्न योजना के साथ आज पूरा प्रदेश जुड़ रहा है. ये देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. पिछले साल अगस्त से नवंबर के बीच यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस साल भी यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. साथ ही अन्न के लिए एक वॉटरप्रूफ बैग भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में केंद्र की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना महोत्सव गुरूवार को मनाया गया. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में जिले के वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पात्र लोगों में राशन का वितरण किया.

पीएम व सीएम ने किया संवाद, 364913 लाभार्थियों को बांटा गया मुफ्त राशन

लखनऊ :गुरुवार को संपन्न हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के साथ हुआ. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्ड धारकों से संवाद किया गया.

साथ ही प्रदेश की समस्त जनता को संबोधित करते हुए समस्त सरकारी संचालित योजनाओं की जानकारी दी और उनके लाभ से परिचय कराया गया. इसका उचित दर दुकानों पर स्थापित टेलीविजन के माध्यम से सजीव प्रसारण कराया गया.

लखनऊ में कार्यक्रम के अंतर्गत 90112 राशन कार्डों के 364913 लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण शाम 5 बजे तक किया गया. पिछले साल कोविड-19 की पहली लहर के दौरान मार्च में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था. तब इस योजना का ऐलान हुआ था. इस स्कीम में जो अतिरिक्त मुफ्त 5 किलो अनाज घोषित हुआ है, वह राशन कार्ड पर हर माह मिलने वाले राशन के अलावा है.

इन जिलों में सीधे की पीएम ने लाभार्थियों से बात

सरारनपुर :सहारनपुर की कमलेश जी के लिए जहां मुफ्त राशन योजना राहत बनकर आई है, वहीं उन्हें इस बात की भी बहुत खुशी है कि सरकारी सहायता से उनके परिवार के लिए मन-मुताबिक घर बन गया.

सुल्तानपुर :सुल्तानपुर की बबीता यादव जी खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करती हैं। सरकारी योजनाओं को लेकर उनका निजी अनुभव सरकार के लिए बहुत मायने रखता है.

झांसी :झांसी के पंकज सहगल जी परचून की छोटी-सी दुकान चलाते हैं। जानिए, किसान सम्मान निधि की सहायता राशि और मुफ्त राशन को लेकर उनका क्या अनुभव रहा है.

कुशीनगर :जिले की अमलावती जी ने बताया कि मुफ्त राशन की योजना से कोरोना काल में उन्हें बड़ी मदद मिली है। अच्छी बात यह है कि उनको सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है.

वाराणसी :जिले की बादामी जी ने जो बताया, वो बहुत सुकून देने वाला है। देश के गरीब परिवारों की संतुष्टि ही किसी सरकारी योजना की सबसे बड़ी सफलता होती है.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर हुई थी घोषणा

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अप्रैल 2021 में गरीब परिवारों के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का ऐलान किया.

इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने राशनकार्ड धारकों को मई और जून महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अन्न (चावल/गेहूं) मुफ्त में उपलब्ध कराया. अब सरकार ने इस योजना को दिवाली तक बढ़ा दिया गया है. मतलब, राशनकार्ड धारक अब दिवाली तक राशन कार्ड पर मिलने वाले कोटे के अतिरिक्त 5 किलो फ्री अनाज पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :अन्न महोत्सव कार्यक्रम: PM मोदी ने बदामी देवी से पूछा, काशी आऊंगा तो खाना खिलाओगी

बुलंदशहर में हजारों पात्र हुए योजना से लाभान्वित

बुलंदशहर मेंजिलाधिकारी व योजना के नोडल अधिकारी अजय चौहान ने यमुनापुरम स्थिति ग्रामीण कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया. इसमें एसएसपी संतोष कुमार सिंह एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार,जिला विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एसडीएम सदर आदि राशन विक्रेता मोहित गुप्ता की दुकान पर अधिकारियों ने राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त में उपलब्ध कराया. इसका शुभारंभ नोडल अधिकारी द्वारा किया गया.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का फायदा बुलंदशहर जिले के राशन कार्डधारक 1,35,000 हजार से ज्यादा लोगों को होगा. 16 ब्लॉक, एक नगर, कुल 1352, राशन विक्रेता राशन वितरित करेंगे. इनमें अंत्योदय योजना के तहत 88035, गृहस्थी कार्ड धारकों को फ्री-राशन वितरण किया जाएगा जिनकी संख्या 570273 है, को लाभ मिलेगा.

कितना मिलेगा फायदा

इस स्कीम में जो अतिरिक्त मुफ्त 5 किलो अनाज घोषित हुआ है, वह राशन कार्ड पर हर माह मिलने वाले राशन के अलावा है. इसे एक उदाहरण से समझें. अगर किसी परिवार के राशनकार्ड में 4 सदस्य हैं और अभी उस पर प्रति सदस्य 5 किलो राशन (चावल/गेहूं) मिलता है तो उस राशन कार्ड पर एक माह में कुल मिलने वाला राशन 20 किलो हुआ.

अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिवाली तक प्रति सदस्य अतिरिक्त 5 किलो फ्री राशन (चावल/गेहूं) मिलेगा। यानी राशन कार्ड के एक सदस्य पर दिवाली तक कुल 10 किलो राशन रहेगा. इस प्रति सदस्य 10 किलो राशन में से मूल्य केवल 5 किलो राशन का चुकाना होगा और बाकी 5 किलो राशन फ्री मिलेगा. इस तरह 4 सदस्यों के नाम वाले एक राशन कार्ड पर दिवाली तक मिलने वाला कुल राशन 20 किलो के बजाय हुआ 40 किलो.

आजमगढ़ 30 हजार लाभार्थियों के पास पहुंचे बैग

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मनाए जाने वाले महोत्सव के पूर्व कोटे की दुकानों के फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था. विक्रेताओं से संबद्ध कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नि:शुल्क खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से प्रिंट किया हुआ बैग नि:शुल्क वितरित किया गया. आजमगढ़ में पहले दिन 30 हजार कार्डधारकों को योजना से लाभान्वित किया गया.

देवरिया में भी मना अन्न महोत्सव

जनपद की 1465 राशन की दुकानों पर फ्री राशन वितरित किया गया. एक राशन की दुकान पर कम से कम सौ व्यक्तियों को राशन दिया गया. फ्री राशन मिलने से कार्ड धारक खुश दिखे.

सहारनपुर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में भी अन्न दिवस मनाया गया. पश्चिम उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जनपद तहसील रामपुर मनिहारान के ग्राम पहासू के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने सीधा संवाद किया. जनपद की 1230 राशन की दुकानों पर निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया.

हरदोई

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. जिले के सभी राशन दुकानों पर एक साथ जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में खाद्यान्न का वितरण किया गया.

फिरोजाबाद

अन्न महोत्सव के तहत आज फिरोजाबाद की 859 राशन की दुकानों पर पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क गेहूं और चावल का वितरण किया गया.

कानपुर में 1 लाख 40 हजार लोगों को लाभ

कानपुर में एक लाख 40 हजार लोगों को राशन बांटा गया. इसके लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई. वहीं, दुकानों पर 100 कार्ड धारक इस मौके पर उपस्थित रहे. हर लाभार्थी को 2 किलो चावल और 3 किलो गेहूं का वितरण किया गया.

बलरामपुर

अन्न महोत्सव बलरामपुर के जिला पंचायत सभागार में मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, विशिष्ट अतिथि विधायक सदर पलटूराम, मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव, जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, परमजीत सिंह व जिला खाद्य विपणन अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह की मौजूद रहे. तकरीबन 3.50 लाख लाभार्थियों को मुक्त राशन प्रदान किया गया.

15 लाख से अधिक लोगों को मिल रहा है लाभ

बलरामपुर जिले में कुल 874 सस्ते राशन की दुकानें हैं जिनके माध्यम से 36,613 अंत्योदय कार्डधारक तथा तीन लाख 39 हजार 527 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को लाभ दिया जा रहा है.

जिले में कुल राशन प्राप्त करने वाले सदस्यों की संख्या 15 लाख 14 हजार 392 है जिन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. अन्न महोत्सव के अवसर पर 5 अगस्त को जिले के सभी राशन की दुकानों पर गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत एक एक सौ कार्ड धारकों लगभग 80 हजार कार्ड धारकों को फ्री राशन उपलब्ध कराया गया.

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्रुति ने बताया कि जिले में तकरीबन 15 लाख परिवारों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

उन्नाव में 1277 दुकानों पर हजारों गरीब परिवारों को दिया गया नि:शुल्क अन्न

उन्नाव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 1277 दुकानों के माध्यम से हजारों गरीब परिवारों को निशुल्क अन्न (गेहूं व चावल) पैकेट वितरित किए गए हैं.

उन्नाव के नवाबगंज ब्लॉक परिसर में आयोजित अन्न महोत्सव में उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

बीजेपी जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत व डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने जलशक्ति मंत्री का अभिनंदन व स्वागत किया. जलशक्ति मंत्री ने अन्न महोत्सव के मौके पर ब्लॉक क्षेत्र के 500 से अधिक गरीब लोगों को नि:शुल्क खाद्यान्न के पैकेट वितरित किया.

देश की जनता मोदी की आभारी : महेंद्र सिंह

आज देश व प्रदेश की जनता पीएम मोदी की आभारी हैं. पीएम ने कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, इसके लिए नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है. पिछले साल अप्रैल महीने से कार्यक्रम चला था. इस बार मई महीने से नवंबर महीने तक चलेगा.

प्रदेश के 15 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं. ये देश की नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी अन्न वितरण योजना मान सकते हैं. उन्नाव में भी 1277 परिवारों को जिला प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता के साथ नि:शुल्क अन्न वितरण करा रहा है. मंत्री ने जिला प्रशासन की तारीफ की है.

अखिलेख यादव पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पट्टी विधानसभा की विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों को फ्री में 5 किलो राशन बांटा जा रहा है.

सपा की सरकार में गरीब परिवारों को बिजली, पानी और राशन कुछ भी नहीं मिल पा रहा था. वह सब बौखलाहट में बोल रहे हैं. उनका यह बयान अखिलेश यादव के उस बयान के संदर्भ में था जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के लिए राजनीति व्यवसाय है, चुनाव आया तो गरीबों की याद आई है.

Last Updated : Aug 6, 2021, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details