उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से पिटाई, हालत गंभीर - मंदिर के पुजारी की पिटाई

यूपी के बुलंदशहर जिले में एक पुरोहित और उसके पोते की पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

बुलंदशहर में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से पिटाई
बुलंदशहर में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से पिटाई

By

Published : Aug 17, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले के एक शिव मंदिर में पुरोहित की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शिव मंदिर में दादा ओर पोता पुरोहित का काम करते हैं. शनिवार रात पुरोहित खेत पर शौच के लिए गया था, जहां खेत की रखवाली करने वाले युवक ने लाठी-डंडों से पुरोहित को जमकर पीटा. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अगौता थाना क्षेत्र के भन्डोली गांव के शिव मंदिर में 72 वर्षीय पुरोहित और उनका 18 वर्षीय पोता विक्रम पिछले 12 साल मंदुर में पूजा पाठ करते हैं. दोनों उत्तर प्रदेश के बस्ती के रहने वाले हैं. देर रात 10 बजे शिवम शौच के लिए मंदिर के पास खेतों में गया था, जहां उस पर गांव के दबंग युवक प्रेमपाल ने हमला कर दिया. शिवम को दबंगों ने बेरहमी से तब तक पीटा जब तक वह लहूलुहान होकर अधमरा नहीं हो गया.

मंदिर के पुजारी की बेरहमी से पिटाई

घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गये. शिवम को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. उसकी हालत को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया गया हैं. हमला करने वाला आरोपी अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है जो कि पिछले 15 साल से गांव में बागों की रखवाली करने का काम करता है.

घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है और मंदिर में पुरोहित की सुरक्षा के लिए वह पुलिस से गुहार लगा रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details