बुलंदशहर:जिले में डिबाई क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को होमगार्ड और पीआरडी में भर्ती कराने का लालच देकर पीआरडी के जवान ने कई युवाओं से लाखों रुपये ठग लिए. पीड़ितों ने 22 माह बाद भी नौकरी न लगने पर पैसे मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित युवाओं ने एसएसपी से मामले की शिकायत की. साथ ही इसका वीडियो भी दिखाया. इसमें आरोपी तीन युवाओं से 90 हजार रुपये ले रहा है. युवकों ने इस वीडियो को वायरल कर दिया. एसएसपी के निर्देश पर आरोपित पीआरडी जवान के खिलाफ डिबाई थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
डिबाई क्षेत्र के गांव मनापुर और बिलौनी के आठ युवा एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने एसएसपी श्लोक कुमार को बताया कि अनूपशहर थाने में तैनात पीआरडी जवान कपिल शर्मा निवासी गांव जिरौली ने उन्हें पीआरडी और होमगार्ड में भर्ती कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि उसके अधिकारियों से संंबंध हैं. झांसे में आकर उसने तीन युवाओं से 30-30 हजार रुपये दिनेश शर्मा को दे दिए. इसके बाद गांव के ही पांच अन्य युवाओं ने भी उसे 30-30 हजार रुपये दिए. हालांकि, धनराशि देते समय एक युवक ने चुपके से उसका वीडियो बना लिया था. 22 माह बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ितों ने उससे रुपये वापस मांगे. आरोप है कि दिनेश शर्मा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही पैसे न लौटाने की भी बात कही है. पीड़ितों ने एसएसपी को आरोपी के तीन युवाओं से पैसे लेने का वीडियो भी दिखाया. एसएसपी श्लोक कुमार ने डिबाई पुलिस को आरोपी दिनेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए.