उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर पीआरडी जवान ने युवाओं से की ठगी, मुकदमा दर्ज - बुलंदशहर में पीआरडी जवान रिश्वत लेने का वीडियो

बुलंदशहर में पीआरडी जवान ने होमगार्ड-पीआरडी में नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से ठगी की है. पीड़ित युवाओं ने एसएसपी से मिलकर पीआरडी जवान का पैसे लेते वीडियो दिखाया. वीडियो के आधार पर एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
पीआरडी जवान ने युवाओं को ठगा

By

Published : Nov 16, 2022, 12:45 PM IST

बुलंदशहर:जिले में डिबाई क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को होमगार्ड और पीआरडी में भर्ती कराने का लालच देकर पीआरडी के जवान ने कई युवाओं से लाखों रुपये ठग लिए. पीड़ितों ने 22 माह बाद भी नौकरी न लगने पर पैसे मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित युवाओं ने एसएसपी से मामले की शिकायत की. साथ ही इसका वीडियो भी दिखाया. इसमें आरोपी तीन युवाओं से 90 हजार रुपये ले रहा है. युवकों ने इस वीडियो को वायरल कर दिया. एसएसपी के निर्देश पर आरोपित पीआरडी जवान के खिलाफ डिबाई थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


डिबाई क्षेत्र के गांव मनापुर और बिलौनी के आठ युवा एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने एसएसपी श्लोक कुमार को बताया कि अनूपशहर थाने में तैनात पीआरडी जवान कपिल शर्मा निवासी गांव जिरौली ने उन्हें पीआरडी और होमगार्ड में भर्ती कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि उसके अधिकारियों से संंबंध हैं. झांसे में आकर उसने तीन युवाओं से 30-30 हजार रुपये दिनेश शर्मा को दे दिए. इसके बाद गांव के ही पांच अन्य युवाओं ने भी उसे 30-30 हजार रुपये दिए. हालांकि, धनराशि देते समय एक युवक ने चुपके से उसका वीडियो बना लिया था. 22 माह बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ितों ने उससे रुपये वापस मांगे. आरोप है कि दिनेश शर्मा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही पैसे न लौटाने की भी बात कही है. पीड़ितों ने एसएसपी को आरोपी के तीन युवाओं से पैसे लेने का वीडियो भी दिखाया. एसएसपी श्लोक कुमार ने डिबाई पुलिस को आरोपी दिनेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए.

एसएसपी श्लोक कुमार ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-रामपुर: ऑडिट के नाम पर शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार, रिश्वत लेते वीडियो वायरल

एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित मुकेश कुमार, कुलवीर सिंह, हरवीर सिंह, प्रमोद कुमार, सोमवीर, विनोद और दिनेश कुमार ने बताया कि मुकेश की बहन की तबीयत खराब होने पर आरोपी से पैसे वापस मांगे गए. आरोप है कि तीन दिन बाद सभी युवाओं का पुलिस सत्यापन करने और जल्द ही जॉइनिंग लेटर मिलने का आश्वासन दिया गया. पीड़ितों ने डिबाई पुलिस से भी जांच की मांग की है. एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि पीआरडी जवान की पहचान कर ली गई है. इंटरनेट मीडिया पर आरोपी का रिश्वत लेने का वीडियो मिला है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़े-पीलीभीत: महिला से रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details