उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: लॉकडाउन का प्रदूषण पर शिकंजा, बदल गयी शहरों की आबोहवा - बुलंदशहर

देशभर में कोरोना वायरस के कारण सब परेशान हैं. लेकिन लॉकडाउन के बीच एक अच्छी खबर यह है कि देश के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है.

pollution free bulandshahar
pollution free bulandshahar

By

Published : Apr 7, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:देश भर में लॉकडाउन किये जाने के बाद कई जिलों की आबोहवा पूरी तरह से स्वस्थ हो गई है. ऐसी ही तस्वीर कई शहरों से सामने आ रही है. जिसमें नदियों और पेड़-पौधों को जैसे नया जीवन दान मिल गया हो. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत ने कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत की है.

जानकारी देते संवाददाता.
इसे भी पढ़ें-दुनिया में कौन हुआ कोरोना का पहला शिकार, यहां जानिए मौत वाले वायरस का सचकोरोना वायरस को लेकर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. जिससे लोगों को भोरी मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा है. लेकिन इस लॉकडाउन से प्रदूषण में भारी कमी आयी है. इसका सीधा असर पेड़-पौधों से लेकर नदियों तक में देखने को मिल रहा है. जहां पहले पॉल्यूशन की वजह से इमारतें दिखती तक नहीं थीं. वहीं अब इमारतें मिलों दूर से नजर आने लगी हैं.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन ने प्रदूषण को भी लॉक कर दिया है. जिसके कारण अब शहर में प्रदूषण बहुत कम हो गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details