देश की राजधानी के बाद बुलन्दशहर में प्रदूषण का वार, एक्यूआई 430 के पार
बुलंदशहर में प्रदूषण का कहर साफ देखने को मिल रहा है. जिले में दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषण यहीं देखने को मिल रहा है. यहां शाम 4:00 बजे तक 433 तक देखा गया. वहीं इस प्रदूषण के कारण लोगों का जीना मुहाल है.
देश की राजधानी के बाद बुलन्दशहर में प्रदूषण का वार, एक्यूआई 430 के पार
बुलंदशहर: जिले की आबोहवा पूरी तरह से दूषित हो चली है. अगर बात की जाए यहां के एयर क्वालिटी इंडेक्स की तो यहां शाम 4:00 बजे तक 433 तक देखा गया. 27 तारीख से इसमें काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, जिले के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस बारे में अभी कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं. दिल्ली के बाद अब सबसे ज्यादा प्रदूषण बुलंदशहर में है.
देश की राजधानी दिल्ली से लगे सभी जिलों में पॉल्यूशन खतरनाक स्टेज पर पहुंच चुका है. वहीं बुलंदशहर में भी यह काफी खतरनाक स्थिति में देखा जा रहा है. जिले में दीपावली से ठीक पहले करीब 200 के आसपास एक्यूआई था. वहीं आज 433 तक यहां का एक्यूआई नोट किया गया है. फिलहाल, पूरी तरह से बुलंदशहर प्रदूषण की जकड़ में है. आम आदमी का जीना मुहाल हुआ है.
प्रदूषण से बच्चे बूढ़ों को सबसे ज्यादा परेशानी
हर कोई इससे परेशान है लोगों के गले में खराश, आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों को इस प्रकार की दिक्कत सबसे अधिक झेलनी पड़ रही है. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के जिम्मेदार अधिकारियों के पास ईटीवी भारत की टीम ने संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन कोई भी अधिकारी ऑफिस में नहीं था. वहीं पराली जलाने की शिकायतें भी लोग करते देखे जा रहे हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST