बुलन्दशहरःशासन की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. 22 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष की के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं 25 जुलाई को नाम वापसी, 29 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करके बुलंदशहर के नए जिला पंचायत अध्यक्ष को चुनेंगे.
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बुलन्दशहर में 29 को होगा मतदान - जिला पंचायत सदस्य
जिले में करीब 6 महीने से जिलापंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर डीएम ही बतौर प्रशासक जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. शासन की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बुलन्दशहर में 29 को मतदान
करीब 6 माह से खाली थी अध्यक्ष पद की कुर्सी-
- यहां जिलापंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर डीएम ही फिलहाल बतौर प्रशासक जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
- पूर्व में इस कुर्सी पर जहां बीजेपी के प्रदीप चौधरी का कब्जा था.
- अविश्वास प्रस्ताव ला कर चौधरी को पद से हटा दिया गया था.
- जो जिलापंचायत सदस्य मतदान करने आएंगे उन्हें चेकिंग के बाद पैदल ही कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश दिया जाएगा.
- साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST