उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के इस थाने में सभी पुलिसकर्मी एक तरह की हेयरकैप और मास्क पहन कर रहे ड्यूटी - कोरोना वायरस से बचाव

यूपी में बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली में सभी पुलिसकर्मी एक तरह के मास्क व हेयर कैप लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. प्रभारी निरीक्षक तैनात इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने स्वयं समेत कोतवाली के सभी पुलिसकर्मियों के लिए एक ही तरह के मास्क व कैप की व्यवस्था की है.

bulandshahr police news
मास्क लगाए ड्यूटी करती पुलिस

By

Published : May 2, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:इन दिनों मार्केट में तरह-तरह के मास्क मिल रहे हैं. जिनमें कई मास्क आम मास्क के मुकाबले अलग भी बताए जाते हैं. जिले के गुलावठी कोतवाली के सभी पुलिसकर्मी एक तरह के मास्क और हेयर सेफ्टी कैप पहने ड्यूटी कर रहे हैं.

गुलावठी कोतवाली में बतौर प्रभारी निरीक्षक तैनात इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने स्वयं समेत कोतवाली के सभी पुलिसकर्मियों के लिए एक ही तरह के मास्क व कैप की व्यवस्था की है. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश भी दे दिए हैं कि सभी थाने के पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी के दौरान एक जैसे हेयर सेफ्टी कैप व मास्क लगाएंगे.

जिले में पुलिस महकमे में ही नहीं, अन्य विभागों में भी इंस्पेक्टर सचिन मलिक के द्वारा उठाये गए इस कदम की चर्चा जोरों पर है. इतना ही नहीं इंस्पेक्टर की इस पहल को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है.

इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने ईटीवी भारत को बताया कि थाने के सभी पुलिसकर्मियों को एक समान कैप और मास्क बनवाकर दिए हैं, जिससे कि सभी पुलिसकर्मियों में समानता नजर आए व सभी एक समान अपनाए जा रहे सेफ्टी तरीकों से अपने अंदर से फील गुड महसूस कर सकें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details