बुलंदशहर: जनपद में एक पुलिस कर्मी ने डीएम की कार रोकी तो एसएसपी ने 2000 रुपये का इनाम दिया. रविवार को डीएम लॉकडाउन का जायजा लेने औचक निरीक्षण पर निकले थे. ऐसे में बिना लावलश्कर के निकले डीएम की कार को पूछताछ के लिए पुलिसकर्मी ने रोका और वजह भी पूछी. इसके साथ ही लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी थी. अब डीएम ने उस पुलिसकर्मी को प्रशंसा पत्र दिया है तो वहीं एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने 2000 रुपए के इनाम की घोषणा की है.
बुलंदशहर के डीएम रविंद्र कुमार बीते रविवार को लॉकडाउन की व्यवस्था देखने के लिए प्राइवेट कार से थाना सिकंद्राबाद क्षेत्र घूम रहे थे. इसी दौरान दनकौर तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अरुण कुमार ने गाड़ी को रोककर चेक किया. गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की. इसके बाद उनको हिदायत भी दी कि लॉकडाउन के दौरान गाड़ी में 3-4 व्यक्तियों का एक साथ सफर करना लॉकडाउन का उल्लंघन है.