बुलंदशहर:जिले में तबलीगी जमात में सम्मिलित होकर आए जमातियों की सूचना देने वाले को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा बुलन्दशहर एसएसपी ने की है. बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
दरअसल अगर कोई भी जमाती जिले में छिपकर रह रहा हो, तो ऐसे लोगों को पकड़वाने पर बुलन्दशहर पुलिस सूचना देने वाले को दस हजार रुपये का पुरस्कार देगी. इस बारे में एसएसपी को तरफ से विज्ञप्ति जारी की गई है.
10 हजार का इनाम एसएसपी संतोष कुमार सिंह के द्वारा रखा गया है. इस बारे में सोशल मीडिया सेल के माध्यम से एसएसपी के आदेश के बाद बताया गया है कि जिले की सीमा में कहीं भी जमाती छुप कर रह रहे हों, उनके बारे में अगर कोई सूचना देता है, तो ऐसे व्यक्ति को नगद पुरस्कार दिया जाएगा.