उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुदीक्षा मौत मामला: पुलिस ने कब्जे में ली 27 बुलेट, पूछताछ जारी

यूपी के बुलंदशहर जिले में छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि बुलेट की टक्कर से छात्रा की मौत हुई है. पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए अब तक 27 बुलेट को थाने में मंगवाकर जांच कर रही है.

पुलिस थाने में जब्त बुलेट
पुलिस थाने में जब्त बुलेट.

By

Published : Aug 12, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिलेमें सोमवार को छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर अब पुलिस संदिग्ध बुलेट मोटरसाइकिल का पता लगाने में जुट गई है. औरंगाबाद थाना क्षेत्र से अब तक पुलिस ने 27 बुलेट मोटरसाइकिल अलग-अलग लोगों से पूछताछ के लिए कब्जे में ली हैं. वहीं कई लोगों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है.

पुलिस थाने में जब्त बुलेट.
गौतमबुद्धनगर की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद से अब पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों और सुदीक्षा के भाई से जो जानकारी मिली थी, उसके मुताबिक एक बुलेट मोटरसाइकिल से इनकी बाइक टकराई थी. ऐसे में क्षेत्र के सभी बुलेट मोटरसाइकिल रखने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. 27 बुलेट अब तक थाने में मंगा ली गई हैं और उनकी बारीकी से जांच की जा रही है. इसके साथ ही उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश पुलिस कर रही है, जो लोग सीसीटीवी फुटेज में बुलेट पर सवार थे.

औरंगाबाद थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने ईटीवी भारत को बताया है कि अब तक 27 बुलेट पकड़ी गई हैं. सभी के ऑनर को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है. सुदीक्षा मामले में खुलासे के तीन सदस्यीय SIT टीम जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details