उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईमानदारी: उपनिरीक्षक व होमगार्ड ने लाखों रुपये के जेवर मालिक को सौंपे - बुलंदशहर खुर्जा कोतवाली

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में उप निरीक्षक और होमगार्ड की ईमानदारी से, एक सर्राफा व्यापारी का लाखों रुपए का जेवर उसके पास तक पहुंच गया. इस ईमानदारी के लिए एसपी ने दोनों को पुरस्कृत किया है.

होमगार्ड ने लाखों के जेवर मालिक को सौंपी.
होमगार्ड ने लाखों के जेवर मालिक को सौंपी.

By

Published : May 29, 2021, 6:11 PM IST

बुलंदशहर:जिले में खुर्जा कोतवाली के मकदूम गंज चौकी प्रभारी और एक होमगार्ड के ईमानदारी की चर्चा हो रही है. इन दोनों की ईमानदारी से लाखों रुपये का लावारिस जेवर असली मालिक तक पहुंचा गया. वहीं एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें 2500-2500 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

लावारिस थैले में करीब 7-8 लाख के सोने-चांदी के थे जेवरात

खुर्जा कोतवाली की मखदूम गंज चौकी प्रभारी प्रदीप गौतम अपने हमराह होमगार्ड दिनेश शर्मा के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान सर्राफा मार्केट में पुलिस को देखकर एक व्यक्ति अपनी बाइक एवं उस पर टंगे थैले को छोड़कर फरार हो गया. दोनों ने लावारिस बाइक पर टंगे थैले को खोलकर देखा, तो उसके अंदर करीब लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात मिले. दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा बाइक मालिक को काफी ढूंढा गया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद सर्राफा बाजार के अध्यक्ष को फोन कर बुलाया गया. लोगों की मदद से बाइक मालिक का पता लगाया गया. जिसके बाद इसकी पहचान संजीव बंसल निवासी खुर्जा के रूप में हुई. पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों की मौजूदगी में बाइक एवं आभूषणों से भरे थैले को उसके मालिक के सुपुर्द किया गया.

ईमानदारी से ड्यूटी करने पर दोनों को दिया सम्मान

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक प्रदीप गौतम व होमगार्ड दिनेश शर्मा ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. उप निरीक्षक व होमगार्ड के सराहनीय कार्य की व्यापार मंडल व अन्य लोगों द्वारा काफी प्रशंसा की गई है. वहीं एसएसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को भी ऐसा ही उच्च आचरण सार्वजनिक जीवन में भी 0प्रदर्शित करना चाहिए.

पढ़ें-चित्रकूट पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी, कहा- कम्युनिटी किचन से हो रही गरीबों के खाने की व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details