बुलंदशहर:जिले में खुर्जा कोतवाली के मकदूम गंज चौकी प्रभारी और एक होमगार्ड के ईमानदारी की चर्चा हो रही है. इन दोनों की ईमानदारी से लाखों रुपये का लावारिस जेवर असली मालिक तक पहुंचा गया. वहीं एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें 2500-2500 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
लावारिस थैले में करीब 7-8 लाख के सोने-चांदी के थे जेवरात
खुर्जा कोतवाली की मखदूम गंज चौकी प्रभारी प्रदीप गौतम अपने हमराह होमगार्ड दिनेश शर्मा के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान सर्राफा मार्केट में पुलिस को देखकर एक व्यक्ति अपनी बाइक एवं उस पर टंगे थैले को छोड़कर फरार हो गया. दोनों ने लावारिस बाइक पर टंगे थैले को खोलकर देखा, तो उसके अंदर करीब लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात मिले. दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा बाइक मालिक को काफी ढूंढा गया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद सर्राफा बाजार के अध्यक्ष को फोन कर बुलाया गया. लोगों की मदद से बाइक मालिक का पता लगाया गया. जिसके बाद इसकी पहचान संजीव बंसल निवासी खुर्जा के रूप में हुई. पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों की मौजूदगी में बाइक एवं आभूषणों से भरे थैले को उसके मालिक के सुपुर्द किया गया.
ईमानदारी से ड्यूटी करने पर दोनों को दिया सम्मान