बुलंदशहर :पुलिसने अवैध शराब विक्रेताओं और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. बुधवार को एसएसपी के आदेश पर एसपी सिटी ने सिकंदराबाद में अभियान चलाया. इस दौरान कैंटीन और शराब की दुकानों से लगी दुकानों में भी चेकिंग की गई. साथ ही वहां मौजूद संदिग्धों की भी तलाशी ली गई. पुलिस के अभियान से शरारती तत्वों में हड़कंप मच गया.
शराब ठेकों पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान - बुलंदशहर में चेकिंग अभियान
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने शराब की दुकानों का जायजा लिया. पुलिस के अभियान से शरारती तत्वों में हड़कंप मच गया. वहीं अधिकारियों ने मिलावटी शराब के कारोबार में संलिप्त पाए जाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई निर्देश दिए.
शराब की दुकानों और ठेकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर, देहात सहित समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों ने फोर्स के साथ अपने-अपने क्षेत्र स्थित सरकारी शराब के ठेकों और दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान सभी शराब और बीयर ठेकों पर रखे स्टाॅक की जांच की गई. सभी के लाइसेंस और रेटलिस्ट चेक किए गए. इसके अलावा ठेकों के बाहर खड़े वाहनों और लोगों की चेकिंग की गई.
चेकिंग अभियान के दौरान शराब विक्रेताओं को मिलावटी शराब न बेचने की हिदायत दी गई. साथ ही अधिकारियों ने मिलावटी शराब के कारोबार में संलिप्त पाए जाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई निर्देश दिए.