बुलंदशहर:जिले के अगौता थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पिता ने अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पिता ने बेटी का शव बोरे में भरकर गुलावठी थाना क्षेत्र में ले जाकर फेंक दिया. मामले की जांच करते हुए करीब 15 दिन के बाद गुलावठी पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता ने क्यों की हत्या
- गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच नवंबर को एक युवती का शव बरामद हुआ था.
- शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम का भी सहारा लिया था.
- बताया जा रहा है कि अगौता थाना क्षेत्र रहने वाली युवती का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध थे.
- पिता को इस बात का पता चला तो उसने बेटी की हत्या कर दी.